State Bank of India Multi Option Deposit Scheme, SBI Fixed Deposite Plan: कई लोग अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई की बचत कर उसे फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश करने का सीधा मतलब यह है कि बैंक में आपने एक निश्चित समय के लिए अपनी बचत को जमा कर दिया है और जिसके बदले आपको ब्याज दिया जाता है।

यानी एफडी होल्डर बीच में ही एफडी से पैसा नहीं निकाल सकता। फिक्स्ड डिपॉजिट में लोग निवेश कर एक निश्चित समय के बाद मोटी रकम हासिल करते हैं। अन्य सेविंग प्लान के मुकाबले एफडी पर ग्राहकों को आमतौर पर ज्यादा ब्याज मिलता है।

एफडी करवाने वाले लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्कीम डिजाइन की गई है। यह एक एफडी स्कीम है लेकिन ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है और खास बात यह है कि उसे एफडी पूरी तरह तुड़वानी भी नहीं पड़ेगी।

एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट स्कीम है। आप जरूरत के समय 1000 रुपये के मल्‍टीपल्स यानी गुणा में पैसे निकाल सकते हैं।

दरअसल यह एक तरह का टर्म डिपॉजिट ही है लेकिन खाताधारक के सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक्‍ड होने के चलते इस स्कीम में समय से पहले निकासी की छूट ग्राहक को दी जाती है। इस स्कीम में ग्राहक 1 से 5 साल के बीच एफडी करवा सकते हैं। न्यूनतम डिपॉजिट लिमिट 10,000 रुपये तो अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।