देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखकर अपने कस्टमर के लिए अलर्ट जारी किया है। एसबीआई की ओर से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि, बहुत से ऑनलाइन फ्रॉड बैंकिंग केवाईसी को लेकर होते हैं। ऐसे में किसी भी फोन कॉल या ईमेल के पर मांगी गई केवाईसी की डिटेल्स को एसबीआई कस्टमर शेयर न करें।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में मौजूद अपने करोड़ो कस्टमर को अलर्ट करते हुए कहा है कि, एसबीआई के कस्टमर बैंक की ओर से मिलने वाले एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि ये फर्जी हो सकता है और इससे आपकी बैंकिंग डिटेल साइबर अपराधियों के पास पहुंच सकती हैं।
बैंक नहीं भेजता KYC अपडेट के लिए SMS – एसबीआई ने अपने अलर्ट में कहा है कि, बैंक की ओर से कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने के लिए SMS नहीं भेजा जाता। ऐसे में आपके पास कोई मैसेज आता है तो उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए ट्वीट में कहा कि, एसबीआई के नाम पर कोई मैसेज मिलने पर बैंक का शॉर्ट कोड चेक कर लें कि वह सही है या नहीं।
एसबीआई ने ट्वीट में कहा है, यहां #YehWrongNumberHai, KYC फ्रॉड का एक उदाहरण दिया गया है। इस तरह के एसएमएस से धोखाधड़ी हो सकती है, और आप अपनी बचत खो सकते हैं। एम्बेडेड लिंक्स पर क्लिक न करें। एसएमएस प्राप्त करने पर एसबीआई के सही शॉर्ट कोड की जांच करें। सतर्क रहें और #SafeWithSBI पर बने रहें।
यह भी पढ़ें: 44 करोड़ ग्राहकों को SBI का अलर्ट, बैंक के नाम पर चल रहा इंस्टेंट लोन का खेल
Cyber Dost ने भी किया अलर्ट – गृह मंत्रालय के ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त पर भी साइबर अपराध के बारे में जानकारी देने के लिए अलर्ट जारी किया जाता है। इस बार ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल फोन चार्ज करने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, मोबाइल फोन चार्जिंग स्टेशन पर अपना मोबाइल फोन कभी चार्ज न करें। इन चार्जिंग स्टेशन पर साइबर हैकर्स आपके फोन से निजी जानकारी चुरा सकते हैं या फिर कोई malware इंस्टॉल कर सकते हैं।
