कई लोग घर पर रखे गोल्ड को अपनी अलमारी में रखते हैं या फिर बैंक के लॉकर में रखते हैं। कई लोगों को जानकारी ही नहीं कि गोल्ड का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी करवाया जा सकता है। कई बैंक इस सुविधा का फायदा ग्राहकों को दे रहे हैं।

अगर आपके पास भी गोल्ड है और उससे मुनाफा कमाना चाहते हैं तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ‘Revamped Gold Deposit Scheme’ को चुन सकते हैं। कम से कम 30 ग्राम गोल्ड जमा किया जा सकता है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। आप ज्वैलरी, गोल्ड बिस्किट, कॉइन और बार्स की शेप में भी अपना गोल्ड जमा करवा सकते हैं।

Internet Banking इन में तीन तरीकों से होता है पैसा ट्रांसफर, इन बातों का रखें ध्यान

इन तीन कैटिगरी में करवा सकते हैं गोल्ड एफडी:-

  1. शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD): 1 से 3 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड वाली गोल्ड एफडी को इस कैटगिरी में रखा गया है। इसके तहत एक साल के लिए गोल्ड एफडी करने पर ग्राहकों को 0.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। 2 साल का टेन्योर चुनने पर 0.55 फीसदी सालाना ब्याज तो वहीं 3 साल के लिए ब्याज दर 0.60 फीसदी सालाना होगी।
  2. मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (MTGD): 5 से 7 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड वाली गोल्ड एफडी को इस कैटगिरी में शामिल किया गया है। इसके तहत 5 से 7 साल तक की गोल्ड एफडी पर सालाना 2.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  3. लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (LTGD): 12 से 15 साल तक के मैच्योरिटी पीरियड वाली गोल्ड एफडी को इस कैटगिरी में शामिल किया गया है। इसके तहत 12 से 15 साल तक की गोल्ड एफडी पर सालाना 2.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

खास बात यह है कि एफडी किए गए गोल्ड पर संपत्ति कर नहीं लगता वहीं इसके आधार पर लोन भी लिया जा सकता है। हालांकि लोन कितना मिलेगा यह इसपर निर्भर करता है कि ग्राहक ने बैंक के पास कितना गोल्ड एफडी करवा रखा है और उसका मैच्योरिटी पीरियड क्या है।