देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India (SBI) ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों को घर और वाहन के लिए सस्ता कर्ज देने संबंधी कई योजनाएं पेश की हैं। एसबीआई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहक सस्ते कर्ज के साथ अन्य लाभ भी उठा सकते हैं। इनमें कर्ज पर प्रसंस्करण शुल्क (Loan Processing Fee) से छूट , पूर्व अनुमोदित डिजिटल कर्ज और विभिन्न श्रेणी के कर्ज की ब्याज दरों में इजाफा नहीं करना शामिल हैं। हालांकि , बैंक ने इन ऑफर्स की वैधता के बारे में नहीं बताया है।

स्टेट बैंक (SBI) ने त्योहारी मौसम (Festive Season) में कार के लिए दिए जाने वाले कर्ज (Car Loan) पर प्रसंस्करण शुल्क हटा लिया है। इससे त्योहारों पर वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बैंक फिलहाल 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर कर्ज दे रहा है। ऐसे में बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि भी नहीं करने का फैसला किया है। इससे ग्राहकों को ब्याज दर में उतार – चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बैंक की वेबसाइट या डिजिटल मंच योनो (YONO) के जरिए कार कर्ज के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। वेतनभोगी ग्राहक कार की सड़क पर कीमत (On Road Price) का 90 प्रतिशत तक कर्ज ले सकते हैं।
हाल ही में एसबीआई ने एमसीएलआर (MCLR) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। जिसके चलते अप्रैल 2019 से अब तक उसके आवास ऋण के ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत की कमी हो चुकी है।

[bc_video video_id=”5821768496001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

एसबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) आधारित कर्ज के रूप में 8.05 प्रतिशत की ब्याज दर से सबसे सस्ते गृह ऋण की पेशकश की है। यह दर एक सितंबर से सभी मौजूदा और नए कर्ज पर लागू होगी। बैंक अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत कर्ज (Personal Loan) 10.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर देगा। कर्ज को चुकाने की अवधि 6 साल होगी। इससे ग्राहकों पर मासिक किस्त (EMI) का बोझ कम पड़ेगा।

इसके अलावा वेतनभोगी खातेधारकों को योनो ऐप (YONO App) के जरिए पांच लाख रुपये तक का पूर्व – अनुमोदित डिजिटल कर्ज (Digital Loan) भी ले सकते हैं। बैंक ने शिक्षा के लिए कर्ज (Education Loan) भी आकर्षक दर पर देने की पेशकश की है। देश में पढ़ने के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ने के लिए 1.50 करोड़ रुपये तक का कर्ज 8.25 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध होगा। कर्ज वापस करने की अवधि 15 साल होगी।