SBI Card Lost: किसी भी व्यक्ति के लिए उसका एटीएम कार्ड खो जाना, हादसे से कम नहीं होता। आप यह महसूस करें कि, गोवा में अपने परिजनों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं और आपके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आता है कि आपके कार्ड से विदेश में लेनदेन किया है। उस समय आपके उपर क्या गुजरेगी? अपने एटीएम को सुरक्षित रखना और अवैध लेन-देन से बचाना काफी महत्वपूर्ण है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड है और कभी यह चोरी या गुम हो जाता है तो सबसे पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि इसे कैसे ब्लॉक करवाएं।
आम तौर पर लोग अपने कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए या तो बैंक से संपर्क करते हैं या फिर यूजर नेम तथा पासवर्ड की सहायता से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऐसा करते हैं। इन सब के अलावा आपको यह पता होना चाहिए कि आप बिना यूजर नेम और पासवर्ड के एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक कर सकते हैं? एटीएम को ब्लॉक करने या स्वीच ऑफ या ऑन करने का तरीका काफी आसान है। आप किसी तरह की अवैध निकासी या लेन-देन को रोकने के लिए ये काम कर सकते हैं।
– एटीएम कार्ड ब्लॉक
– बिक्री केंद्र पर स्वीच ऑन/ऑफ
– इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए ऑन/ऑफ
एटीएम कार्ड ब्लॉक- यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाता है, तो आप तुरंत संबंधित खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की सहायता से इसे ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘BLOCK<space>XXXX’ लिखकर 567676 पर एसएमएस करें। (XXXX का मतलब एटीएम कार्ड का अंतिम चार अंक है।) एटीएम ब्लॉक करने का आग्रह करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा। इसमें टिकट नंबर, दिन और ब्लॉक होने का समय लिखा होगा।
उपयोग के अनुसार एटीएम स्वीच ऑन/ऑफ- यदि आप पीओएस, एटीएम और इंटरनेशनल या घरेलू उपयोग के लिए एटीएम को स्वीच ऑफ या ऑन करना चाहते हैं आप अपने रजिस्टर्ड नंबर के माध्यम से एक एसएमएस भेजकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM<space> XXXX’ लिखकर 09223966666 पर एसएमएस करना होगा। (XXXX का मतलब एटीएम कार्ड का अंतिम चार अंक है।) उदाहरण के तौर पर यदि आप पीओएस मशीन पर एटीएम का प्रयोग स्वीच ऑफ करना चाहते हैं तो SWOFF POS XXXX लिखकर 09223966666 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद जब आपके आग्रह को स्वीकार कर लिया जाएगा तो एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। वहीं, विदेशी हैकरों से होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिए यह सबसे अच्छा है कि अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन को निष्क्रिय कर दें। यदि आपको कहीं विदेश जाने की जरूरत हो तो फिर से इसे सक्रिय कर लें।