SBI General Cyber Defense Insurance: यूं तो हम सभी ने हेल्थ, लाइफ और टर्म इंश्योरेंस आदि के बारे में सुना ही होगा लेकिन साइबर बीमा के बारे में हम से कम ही लोगों को पता होगा। साइबर बीमा एक ऐसी पॉलिसी है जिसके तहत लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर हैकिंग के जरिए हुए नुकसान को इंश्योरेंस कंपनी कवर करती है। ऐसी स्थिति में साइबर बीमा के जरिए ही बीमाधारक क्लेम कर सकता है। कंपनियों या फिर किसी भी व्यक्ति विशेष को इसके जरिए नुकसान हो सकता है। हैकिंग के दौरान व्यापार में नुकसान होने या फिर डाटा के खोने पर बीमाधारक आसानी से क्लेम कर सकते हैं।
इसी समस्या को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जनरल इंश्यारेंस कंपनी साइबर डिफेंस बीमा की सेवा मुहैया करवाती है। साइबर बीमा के तहत बढ़ते साइबर हमलों के चलते कंपनियों के लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर हैकिंग के जरिए जानकारी सार्वजनिक होने और डाटा के नुकसान की भरपाई इसी बीमा पॉलिसी के जरिए की जाती है।
कंपनी साइबर हमला होने के बाद बीमाधारक को हर समय अपनी सेवाएं मुहैया करवाती है। मालूम हो कि बीते कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब कंपनी के डाटा पर साइबर हैकिंग के जरिए सेंध लगाकार करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया हो। 2018 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डाटा को चुराकर साइबर हैकर्स ने करोड़ों रुपये की चपत लगा दी थी। देश में ही नहीं विदेश में भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इन विपरीत परिस्थितियों के बाद कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एसबीआई जनरल इंश्यारेंस कंपनी साइबर डिफेंस बीमा करवाती है।
