अगर आप SBI यानी State Bank of India  के खाताधारक हैं और इसी बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आपने यह जानकारी मिस कर दी तो आपका डेबिट कार्ड बंद हो सकता है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक ट्वीट जारी कर कहा गया है कि अगर आप ने आने वाली 31 दिसंबर से पहले अपने पुराने मैग्नेटिक एटीएम-डेबिट कार्ड को बदलवाया नहीं तो यह बंद हो जाएगा।

बैंक का कहना है कि  जिन ग्राहकों के पास पुराने मैग्नेटिक कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा। इसकी जगह ग्राहकों को EVM चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 है।

गौरतलब है कि एसबीआई बैंक एटीएम-डेबिट कार्ड से किसी भी तरीके की धोखाधड़ी से बचने और पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नए ईएमवी चिप वाला कार्ड जारी कर रहा है। ये नए चिप वाले एटीएम-डेबिट कार्ड अभी बिना किसी चार्ज के फ्री के ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।