ऐसे लोग जो रोजाना ट्रांजेक्शन करते हैं उनके लिए बैंक करेंट अकाउंट की सुविधा देता है। करेंट अकाउंट में ग्राहक को कुछ हद तक सेविंग अकाउंट से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। करेंट अकाउंट व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म्स, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, सोसायटी, ट्रस्ट आदि खुलवा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो कि रोजाना लेन-देन नहीं करते हैं वे सेविंग खाता खुलवा सकते हैं। सेविंग्स बैंक अकाउंट सैलरी पाने वाले इंप्लॉई या मंथली इनकम कमाने वालों के लिए या फिर बचत के लिए अकाउंट खुलवाने के उद्देश्य से है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों को करेंट अकाउंट पर कई सुविधाएं दी जाती हैं। मसलन उन्हें पांच लाख रुपये तक का कैश जमा कराने पर कोई चार्ज नहीं देना होता। एसबीआई अपने ग्राहकों को 8 तरह के रेगुलर करेंट अकाउंट की सुविधा देता है जिनके अलग-अलग फीचर हैं।

इनमें गोल्ड करंट अकाउंट, डायमंड अकाउंट, प्लेटिनम करंट अकाउंट, पावर पीओएस करंट अकाउंट, सुरभि करंट अकाउंट, पावर ज्योति करंट अकाउंट और पावर ज्योति करंट अकाउंट शामिल हैं।

एसबीआई के करेंट अकाउंट वाले ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी ऑफर किया जाता है। हालांकि यह वैकल्पिक होता है जिसे केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही मुहैया करवाया जाता है।

करेंट अकाउंट खुलवाने के साथ ही ग्राहकों को पहली 50 चेक की बुक फ्री में मिलती है। कस्टमर्स के लिए मैक्सिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं होती। हर महीने न्यूनत बैलेंस की अनिवार्यता भी है जो कि पर्सनल बैंकिंग (ब्रांच) में 10000 रुपये है।