SBI YONO Cardless Cash Withdrawal: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों को डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश निकासी की सहुलियत देता है। ग्राहक बैंक के किसी भी एटीएम में जाकर इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। कार्ड के बिना कैश निकासी का एसबीआई योनो एक के जरिए संभव है।

इसके जरिए ग्राहक कार्ड के बिना बैंक के एटीएम से सुरक्षित रूप से और आसानी से नकदी निकाल सकते हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों हर वक्त अपने साथ कार्ड लेकर चलने की झंझट से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही कार्ड खोने की भी टेंशन खत्म हो जाती है। हालांकि ग्राहक सिर्फ एसबीआई एटीएम में ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं अन्य किसी बैंक के एटीएम पर आपको कार्ड के जरिए ही कैश निकासी करनी होगी।

एसबीआई ग्राहक किस तरह योनो एप के जरिए कैश निकासी कर सकते हैं और इसका पूरा प्रॉसेस क्या है? ग्राहक इस तरह से कैश निकासी कर सकते है:-

1. इंटरनेट बैंकिंग एप YONO को अपने फोन में डाउनलोड करें

2. ‘YONO cash option’ विकल्प पर जाएं

3. ATM सेक्शन में जाएं और अमाउंट दर्ज करें

4. एसबीआई की तरफ से आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर Yono कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजा जाएगा।

5. ATM स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ चुनें

6. YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर डालें

7. YONO कैश पिन दर्ज करें

8. ऐसा करते ही ATM मशीन से पैसा बाहर आ जाएगा। लेन-देन की पूरी डिटेल और कैश लें।

बता दें कि बिना डेबिट कार्ड के ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।