ऑनलाइन भुगतान का चलत देश में तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी ओर ऑनलाइन पेमेंट में साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए किड-फिनटेक स्टार्टअप जूनियो ने रुपे प्लेटफॉर्म पर प्री-टीन्स और टीएनजर्स के लिए स्मार्ट मल्टी-पर्पज डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। किड-फिनटेक स्टार्टअप के अनुसार जूनियो रुपे कार्ड बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जो उनकी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के लिए डेबिट कार्ड की तरह यूज किया जा सकता है। आइए जानते है जूनियो रुपे कार्ड के बारे में सबकुछ
कैसे यूज कर सकते है जूनियो रुपे कार्ड – जूनियो रुपे कार्ड को कंपनी ने वर्चुअल तौर पर शुरू किया है। इसके लिए बच्चे या उनके माता-पिता जूनियो ऐप पर साइन-अप करके शून्य वार्षिक शुल्क पर वर्चुअल जूनियो स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस वर्चुअल स्मार्ट कार्ड की मदद से बच्चे और उनके माता-पिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी कर सकते हैं।
जूनियो रुपे कार्ड में मिलेंगे ये फायदे – जूनियो स्मार्ट कार्ड से किसी भी तरह से भुगतान करने पर बच्चों को 7 फीसदी तक कैशबैक और अन्य इनाम के साथ दूसरे लाभ मिलेंगे। वहीं कंपनी ने इस कार्ड को लॉन्च करते हुए बताया कि, बच्चों के लिए सुरक्षित वित्तिय आदतों को बढ़ावा देने में भी जूनियो रुपे कार्ड काफी मददगार साबित होगा।
जूनियो के सह-संस्थापक ने कही ये बात – अंकित गोरा ने जूनियो रुपे कार्ड को लॉन्च करते हुए कहा कि, इससे पहले किसी भी कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल भुगतान की शुरुआत नहीं की। लेकिन जूनियो स्मार्ट कार्ड युवाओं को आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान करने की सुविधा के साथ दूसरे कई लाभ देगा। वहीं उन्होंने बताया कि RuPay प्लेटफॉर्म की मजबूती को देखते हुए जूनियो रुपे कार्ड को भी लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
1 अक्टूबर से बदले हैं डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम – ऑटो पेमेंट नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले कहा था कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या अन्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) का उपयोग करने वाले रिकरिंग ट्रांजेक्शंस के लिए एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की आवश्यकता होगी। बड़ी संख्या में क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स ने बिजली और गैस से लेकर म्यूजिक और मूवी सब्सक्रिप्शन तक कई सेवाओं के लिए ऑटो-पेमेंट इंस्ट्रक्शंस निर्धारित किए हैं।