इंटरनेट पर ढेरों कमर्शियल वेबसाइट्स मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक की बिक्री की जा रही हैं। ये वेबसाइट्स क्रेता और विक्रेता के बीच ‘बिचौलिए’ का काम करती हैं। ऐसी ही एक कमर्शियल वेबसाइट Droom.in भी है, इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंद की बाइक सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको ज्यादात्तर ब्रैंड्स की बाइक मिल जाएंगी। वेबसाइट पर आपको बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिल जाएंगी। अगर आप एक पॉवरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस प्लेटफॉर्म के जरिए 90 से 1 लाख रुपये की रेंज में मिल जाएगी।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

ये हैं वेबसाइट्स पर उपलब्ध कुछ विकल्प:-

  1. Royal Enfield Classic: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 12,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 35 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 346 सीसी का इंजन लगा है जो कि 19.80 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 1,03,950 रुपये रखी गई है।
  2. Royal Enfield Classic: इस बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 32 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 499 सीसी का इंजन लगा है जो कि 27.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 87,120 रुपये रखी गई है।
  3. Royal Enfield Classic: इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 11,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 32 किली मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 499 सीसी का इंजन लगा है जो कि 27.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 87,120 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।