फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि समय पर किस्त चुका देते हैं उनके लिए तो यह काफी बढ़िया विकल्प माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और एकमुश्त भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो इस विकल्प को चुन सकते हैं।
भारतीय यूथ के बीच रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 बाइक (Royal Enfield Bullet 350) की काफी डिमांड है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस बाइक के X Kick Start वेरिएंट को घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,46,501 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 1,31,501 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन पर 9.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। आपको तीन साल के दौरान कुल 1,69,776 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 38,275 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको तीन साल तक हर महीने 4,716 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप पांच साल के लिए भी इस बाइक को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको पांच साल के दौरान कुल 1,95,300 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 63,799 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 3,255 रुपये का भुगतान करना होगा।
किक स्टार्ट वाली इस बाइक में 346सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 19.8एचपी पॉवर और 28एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर वाला यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।