Renault Kwid Car On Downpayment: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं उनके लिए ये विकल्प बेहतर माना जाता है। कार की कुल कीमत में से महज कुछ हिस्सा ही डाउनपेमेंट के रूप में भरना होता है और कार ग्राहक के नाम हो जाती है। इसके बाद बाकी बची रकम को हर महीने ईएमआई के रूप में अदा करना होता है।
अगर आप फाइनेंस पर छोटी कार खरदीने की सोच रहे हैं तो रेनॉ क्विड Climber 1.0 AMT Opt Petrol को 60 हजार रुपये की डाउपेमेंट के बाद अपने नाम कर सकते हैं। यह क्विड का टॉप मॉडल है रेनॉ की यह कार अपने सेगमेंट में अल्टो को कड़ी टक्कर देती है। कार की कुल कीमत 5,98,200 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
60 हजार रुपये की एकमुश्त डाउपेमेंट के बाद आपको इस कार के लिए कुल 5,38,200 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 6,82,920 रुपये का भुगतान करना जिसमें 1,44,720 रुपये ब्याज होगा। यानी की आपको कार की कुल कीमत के अलावा 1,44,720 रुपये अतिरिक्त भरने होंगे। इस दौरान आपको प्रति माह 11,382 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 7,45,836 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,07,636 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 8,879 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
5,38,200 | 9.8 | 5 | 11,382 | 1,44,720 | 6,82,920 |
5,38,200 | 9.8 | 7 | 8,879 | 2,07,636 | 7,45,836 |
इस कार में आपको 799 सीसी का इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी/लीटर की माइलेज देती है। इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम, ओवरऑल लेंथ 3731एमएम और हाइट 1474 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2422एमएम और फ्यूल टैंक 28 लीटर का है। इस कार में आपको टचस्क्रीन, व्हील कवर्स, पावर विंडो फ्रंट और एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।