Reliance Jio ने अपने कुछ टैरिफ को 40 फीसदी महंगा कर दिया है तो कुछ को 25 प्रतिशत सस्ता। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सलाह दी है कि टेलिकॉम सेक्टर में अभी प्राइस वॉर खत्म नहीं हुआ है और आगे भी यह जारी रहेगा। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी ने जब साल 2016 में इस क्षेत्र में एंट्री मारी थी तब उसी वक्त स टैरिफ को लेकर विभिन्न कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई थी। Reliance Jio की जो प्रतिस्पर्धा कंपनियों ने ने भी इसी हफ्ते अपने टैरिफ को 40 फीसदी महंगा किया है।

Reliance Jio ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि ‘जीओ ने अपने दुनिया भर के ग्राहकों से कम दाम में बेहतरीन क्वालिटी का वादा किया था। नए टैरिफ प्लान से अब ग्राहकों को 300 फीसदी ज्यादा फायदा मिलेगा।’ नए टैरिफ के तहत जीओ के सब्सक्राइबर दूसरे नेटवर्क पर कम शुल्क अदा कर ज्यादा समय तक बातचीत कर सकते हैं। नए प्लान लेने के बाद ग्राहक को 1,000, 2,000, 3,000 और यहां तक की 12,000 मिनट तक फ्री कॉलिंग सुविधा मिलेगी।

जीओ का सबसे मशहूर प्लान 149 रुपये और 399 रुपए का है। इन दोनों प्लान के तहत ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। 149 रुपए के टैरिफ पर यह सुविधा 24 दिनों के लिए जबकि 399 रुपए के टैरिफ पर यह सुविधा 84 दिनों के लिए दी जाती है। नए प्लान के तहत जीओ के ग्राहकों को 199 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। यह 199 रुपए का प्लान दूसरी प्रतिस्पर्धा नेटवर्कों से 25 प्रतिशत सस्ता है। इसी सुविधा के साथ दूसरे अन्य नेटवर्क ग्राहकों से 249 रुपए वसूलते हैं।

वो लोग जो 399 रुपए के प्लान का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब इसी प्लान के लिए 555 रूपए का रिचार्ज करना होगा। कंपनी ने इस प्लान को करीब 39 फीसदी महंगा कर दिया है। कई जानकारों ने टैरिफ को महंगा किये जाने का समर्थन किया है। जानकारों का मानना है कि इससे 7 लाख करोड़ रुपए के घाटे में चल रहे इस सेक्टर को काफी राहत मिलेगी। IIFL के Executive Vice President संजीव भसान ने कहा कि ‘अब समय आ गया है कि जीओ के टैरिफ प्लान को महंगा किया जाए ताकि कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट को मॉनेटाइज कर सके। उन्होंने कहा कि टैरिफ प्लान महंगा करने के बावजूद यह ग्राहकों के लिए सस्ते सुविधाएं दे रही है क्योंकि Adjusted Gross Revenue (AGR) के लिए अलग से चार्ज नहीं कर रही है।’