रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2 हजार रुपये को नोटों को लेकर अहम जानकारी साझा की है। बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की है जिसमें जानकारी दी गई है कि 2000 रुपए के नोट पर कोई प्रतिबंद नहीं है। शीर्ष बैंक के मुताबिक नोटों को लेकर बाजार में जो बातें चल रही हैं वह सिर्फ अफवाह है।
रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2 हजार रुपये के नोटों की छपाई का सिलसिला पहले की तरह जारी है। हालांकि छपाई को कम जरूर किया गया है। चलन में मौजूद नोटों में 500 और 2,000 के नोटों का हिस्सा 85.7 प्रतिशत है। रिजर्व बैंक 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के नोट जारी करता है।
क्या आप किसी भी बैंक में बदल सकते हैं फटा हुआ नोट? जानें क्या कहता है RBI का नियम
बता दें कि बीते काफी समय से 2000 रुपए के नोट बंद होने की अफवाह चल रही है। वित्त मंत्रालय भी कई मौकों पर यही बात कह चुका है। मंत्रालय द्वारा कई बार बताया गया है कि 2000 रुपए के नोट की छपाई कम कर दी गई है। देश में इन नोटों को सीमित संख्या में रखने का फैसला लिया गया है।
2000 के नोट जारी किए जाने से पहले ही फैसला किया गया था कि धीरे धीरे इनकी छपाई कम कर दी जाएगी। 2000 के नोट को जारी करने का कारण सिर्फ बाजार में जल्द नकदी पहुंचाना था।
2 हजार रुपये ही नहीं बल्कि बीते दिनों 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने की भी बात कही जा रही थी लेकिन केंद्रीय बैंक ने इसे भी अफवाह करार देते हुए कहा था कि निकट भविष्य में इस तरह का कोई प्लान नहीं है।
