Ration Card Name Updation Process Online: राशनकार्ड के जरिए गरीबों को सरकार की तरफ से सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकारें गरीबों को तीन तरह के राशन कार्ड मुहैया करती है। राशन कार्ड अलग-अलग कैटिगरी के हिसाब से मुहैया करवाए जाते हैं। 18 राज्यों में ‘वन नेशन वन राशनकार्ड’ की व्यवस्था लागू हो चुकी है। इसके जरिए किसी भी राज्य का राशनकार्डधारक देश के किसी भी राज्य में जाकर राशन खरीद सकता है।
राशन कार्ड सस्ता अनाज पाने के साथ-साथ एक अहम दस्तावेज भी है जिसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ के लिए किया जाता है। ऐसे में इस कार्ड में हमेशा सही जानकारी दर्ज की जानी चाहिए और यह अपडेटेड होना चाहिए। कार्ड में जानकारियों को अपडेट करना बेहद ही आसान होता है इसे आप घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन ही कर सकते हैं। आप ऑनलाइन ही घर बैठे राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से इस अधूरे काम को पूरा कर सकेंगे।
सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन आईडी बनाकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही आपको नए सदस्य का नाम जोड़ने वाले विकल्प को चुनना होगा। यहां एक फॉर्म खुलकर आपके सामने आएगा। फॉर्म में अपने परिवार के उस सदस्य का नाम भरें जिसका नाम आप कार्ड में जोड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारी भी आपको भरनी होंगी।
फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी साथ में अपलोड कर देनी होगी। इतना करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट होगा आपको एक रिजस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप अपना आवेदन ट्रैक कर सकेंगे। इसके बाद विभाग की तरफ से आपके द्वारा फॉर्म में दी गई जानकारी और दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा। जानकारियां सही पाए जाने के बाद आपके एड्रेस पर अपडेट के साथ नया राशन कार्ड भेज दिया जाएगा।

