केंद्र और यूपी सरकार द्वारा हाल ही में फ्री राशन मिलने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब गरीब परिवारों को फ्री राशन सितंबर 2022 तक दिया जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से 80 करोड़ लोगों को लाभ होगा। वहीं अगर आप यूपी के निवासी हैं तो आपको महीने में दो बार राशन का लाभ मिलेगा।

कोरोना महामारी के दौरान ही फ्री राशन वितरण की सुविधा शुरू की गई थी। जिसके त‍हत गरीब परिवारों को मुफ्त दाल, चावल और गेहूं, चना, तेल और नमक दिया जाता है। यह योजना मार्च 31 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने सितंबर 2022 तक की लिए बढ़ा दिया है।

कम मिल रहा राशन
पिछले कुछ दिनों में जगह-जगह से ऐसी खबरें आई हैं, जिसमें पता चला है कि डीलर लोगों को कम राशन दे रहे हैं। कई राशन डीलर तो इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों को कम राशन मिल रहा है। जबकि EPOS डिवाइस का इस्‍तेमाल गैरकानूनी है। अगर कोई डीलर इसका इस्‍तेमाल करते हैं तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कम राशन मिल रहा है तो आपको इन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए और आप ऐसे सतर्क रह सकते हैं।

राशन का वजन: सबसे ज्‍यादा जरुरी है कि आप राशन लेने जब भी राशन दुकान पर डीलर के पास जाएं तो इस बात का विशेष ध्‍यान रखें क‍ि जो राशन आपको दिया जा रहा है, वह सही वजन का है कि नहीं? अगर आपका डीलर राशन देने में गड़बड़ी करता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-0150 और 1967 पर कॉल करके कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करें: सरकार की ओर से राशन कार्ड से आधार को लिंक करना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अगर आपने लिंक नहीं किया है तो जल्‍द करा लें और राशन लेने से पहले अंगूठा लगाकर बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करें और राशन का लाभ जरूर ले लें। अगर आपने अंगूठा लगाकर राशन नहीं लिया तो डीलर इसे ब्‍लैक में बेच सकता है।

राशन की पूरी जानकारी रखें: आपको यह भी ध्‍यान रखना चाहिए कि राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से आपको क्‍या-क्‍या दिया जा रहा है। इसके अलावा राज्‍या और भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला महीने में दो राशन आपको मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही आपके राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम दर्ज है, उतने के हिसाब से ही राशन लें।