Pradhan mantri garib kalyan anna yojana 2020: कोरोना संकट के चलते मोदी सरकार नवंबर तक गरीब परिवार के प्रतिव्यक्ति को हर महीने पांच किलो अनाज फ्री दे रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को यह फायदा पहुंचाया जा रहा है। इससे करीब 80 करोड़ लोगों को सीधे फायदा पहुंच रहा है।

जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी इसका फायदा दिया ज रहा है। राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से हर महीने के राशन का कोटा पहुंचाया जा रहा है। अबतक करोड़ों लोगों को इसका फायदा पहुंच चुका है और आने वाले समय में और लोग इससे लाभान्वित होंगे।

वहीं दूसरे तरफ आधार और राशन लिंकिंग का भी काम किया गया है। हालांकि आधार राशन लिंकिंग की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी जो कि अब समाप्त हो चुकी है। ऐसे में लोगों के मन में इस योजना के तहत दिए जा रहे फायदों को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है। वे लोग जिन्होंने राशन आधार की लिंकिंग अबतक नहीं करवाई है वे असमंजस की स्थिति में हैं।

वहीं सरकार ने लोगों के राशन कार्ड साथ लेकर चलने के टेंशन खत्म कर दी है। सरकार ने जानकारी दी है कि नवंबर महीने के बाद भी जिन लोगों ने राशन कार्ड की आधार से लिंकिंग करा ली है उनको राशन कार्ड नहीं होने के बावजूद राशन मिलता रहेगा। यानी दुकान पर राशन कार्ड लेकर जाने की भी जरूरत नहीं होगी। आपको महज कार्ड नंबर बताना होगा और आपको राशन मिल जाएगा। इस व्यवस्था से राशन पाना अब पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा।