Ration Card eKYC Last Date 2025: देशभर में करोड़ों लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वहीं अगर आप भी सरकार की फ्री राशन सुविधा का लाभ ले रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। सरकार ने राशन कार्ड पर ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है और 30 जून 2025 इसके लिए आखिरी तारीख है। अगर आपने 30 जून तक ई केवाईसी नहीं करवाई तो आपका नाम राशन कार्ड से हट जाएगा और फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा।
अहम बात यह है कि आपको ई केवाईसी करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। राशन कार्ड पर जितने भी सदस्य के नाम हैं, उनका अलग-अलग वेरिफिकेशन जरूरी है।
ई-केवाईसी नहीं हुआ तो राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा नाम
बता दें कि अगर किसी सदस्य की ई-केवाईसी नहीं है, तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। राशन कार्ड से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी जरूरी कर दी गई है। सरकार की यह कोशिश है कि जरूरतमंद लोगों को ही फ्री राशन और दूसरी सरकारी सुविधाएं मिलें।
घर बैठे करें ई-केवाईसी
घर बैठे ई-केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले Mera KYC App और Aadhaar Face RD App ऐप्स को इंस्टाल करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Mera KYC और Aadhaar Face RD ऐप इंस्टाल करें
- इसके बाद ऐप ओपन करके राज्य और लोकेशन चुनें
- फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें
- इसके बाद स्क्रीन पर आपकी डिटेल्स आ जाएंगी
- इसके बाद फेस स्कैन करने के लिए Face eKYC का ऑप्शन चुनें और मोबाइल सेल्फी कैमरे से स्कैन करें
- इतना करते ही ई-केवाईसी प्रकिया पूरी हो जाएगी
कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन
बता दें कि इसके पहले भी ईकेवाईसी करवाने की कई बार डेडलाइन दी गई थी। हालांकि उसके बाद सरकार द्वारा कई बार डेडलाइन को बढ़ाया भी गया, लेकिन अब मोदी सरकार द्वारा 30 जून आखिरी तारीख तय किया गया है। यानी 30 जून तक अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपको फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है।