Rajasthan Budget 2022 News & Updates in Hindi : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में राजस्थान के लिए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। सीएम गहलोत राजस्थान में न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर दी उन्होंने कर्मचारियों को सौगात देते हुए 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ देने की घोषणा की है। आपको बता दें राजस्थान सहित देश के दूसरे राज्यों में कर्मचारी संघ लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने कर्मचारी संघ की मांग को मानते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान कर दिया है।
चिरंजीवी योजना में बढ़ाया हेल्थ कवर – सीएम गहलोत ने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश वासियों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में हेल्थ कवर 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राजस्थान के 18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है।
कब शुरू हुई थी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना – राजस्थान सरकार ने आयुष्मान भारत और महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ा कर इसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम दिया था। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरुआत 1 मई 2021 को की गई थी।
कैसे मिलता है मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ – इस योजना में अभी तक साधारण बीमारियों के लिए 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष और गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ष बीमा कवर रहता था। ये राशि पूरे परिवार के लिए एक वर्ष तक उपयोग में लाई जा सकती थी। वहीं किसी बीमारी के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का पैसा कम पड़ता है तो शेष राशि का भुगतान मरीज के द्वारा स्वंय किया जाता है।
स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर दिया जोर – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के बजट में स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष जोर दिया है। सीएम गहलोत ने सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है।
1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा – सीएम गहलोत ने 18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा राजस्थान में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा। जिसमें होने वाली घोषणाओं को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं।
बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की ये खास घोषणाएं
>> 5000 नए डेयरी बूथ खोलने की घोषणा की डेयरी बूथ आवंटन में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता। दुग्ध उत्पादक किसानों को अब सरकारी अनुसाद राशि 2 रुपये की वजय 5 रुपये प्रति लीटर मिलेगी।
>> नीलगाय व आवारा पशुओं से फसल के बचाव के लिए तारबंदी की दरों में रियायत की गई। संवर्धित खेती व तकनीकी उत्पादन को बढावा देने व ग्रीन हाऊस खेती के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित।
>> मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि 2000 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ रुपये की गई।
>> मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तरत प्रदेश की 1.33 करोड़ महिलाओं को 3 वर्ष इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई।
>> राजस्थान में 19 आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोले जाएंगे। प्रदेश के समस्त 3 हजार 820 सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत करेगी।
>> मनरेगा योजना में रोजगार के कार्य दिवस 100 की जगह 125 करने की घोषणा की गई। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की गई। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएंगा।