PVC Aadhaar Card, UIDAI: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा तीन तरह के आधार कार्ड जारी किए जाते हैं। इनमें सबसे सुरक्षित फॉर्मेट पीवीसी आधार कार्ड है। यह कार्ड साइज में छोटा और सुरक्षित है। कार्ड की क्वालिटी पुराने प्लास्टिक आधार कार्ड से बेहतर है और इसमें सुरक्षा के लिहाज से कुछ फीचर दिए गए हैं।

आपके पास अगर अभी भी पुराना आधार कार्ड है तो आसानी से घर बैठे इस नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको इसके लिए किसी एजेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और महज 50 रुपये देकर अपना कार्ड ऑर्डर कर देंगे। कई एजेंट इस काम के लिए काफी ज्यादा पैसों की मांग करते हैं। ऐसे में बाद में लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

अगर आप भी अपना नया पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो किसी एजेंट के चक्कर में न रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि आप खुद ही बेहद आसानी से इस नए कार्ड के लिए घर बैठे ऑर्डर दे सकते हैं। इसके लिए आपको महज कुछ मिनट का ही समय लगेगा। पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाएगा। यूआईडीएआई ने पीवीसी कार्ड की सुविधा को शुरू करते हुए इसकी जानकारी भी साझा की है।

ऐसे बिना एजेंट के खुद ही ऑर्डर करें PVC Aadhaar:-

1. UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ ओपन करें
2. ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं
3. यहां ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें
4. अब 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें
5. Security Code या Captcha दर्ज करें
6. ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
7. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें
8. अब ‘Submit’ पर क्लिक कर दें
9. 50 रुपये की पेमेंट कर दें
10. इतना करने के बाद आपका पीवीसी कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।