PURE EV ETrance Plus: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की मांग तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर सीधा असर डाला है। ऐसे में अगर आप भी तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो इलेक्ट्रिक व्हीक्ल खरीद सकते हैं। बिजली से चलने वाले व्हीक्ल खरीदने के बाद आपको बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीक्ल खरीदना चाहते हैं तो PURE EV ETrance Plus खरीद सकते हैं। यह एक मोपेड है लेकिन इसकी रेंज 60 किलो मीटर तक है। इस मोपेड को आप 6 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इसकी कुल कीमत 56,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
6 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 56,999 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इन तीन साल के दौरान आपको कुल 65,844 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 14,845 रुपये ब्याज होगा। वहीं आपको 36 महीने तक 1,829 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो जाए तो आप 5 साल के लिए भी इस मोपेड को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 75,720 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 24,721 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 60 महीने तक हर महीने 1,262 रुपये की ईएमआई को भुगतान करना होगा।
इस मोपेड का खासियतों की बात करें तो इसमें 1 KWH की रिमुवेबल बैटरी लगी है जो कि 3 से 4 घंटे के बीच फुल चार्ज हो जाती है। यह मोपेड 100 किलो ग्राम का भार सह सकता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी इंटीकेटर्स के साथ एलसीडी स्क्रीन, डुअल सस्पेंशन, 60एनएम मोटर पीक टॉर्क, स्टोरेज बॉक्स मिलता है। इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें अलग-अलग स्पीड सेट हैं। इस मोपेड की अधिकतम 35 किलो मीटर प्रति घंटा है।