Public provident fund account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) निवेश के सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक मानी जाती है। बेहतर रिटर्न की चाह में कई लोगों ने इसमें निवेश किया हुआ है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है इसपर मिलने वाला ब्याज। मौजूदा समय में पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर से ग्राहकों को रिटर्न मिल रहा है। जो कि कई बैकों के फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है। इस वजह से यह लोगों के बीच निवेश और बेहतर रिटर्न की एक पॉपुलर स्कीम है।
नियमों के मुताबिक पीपीएफ खाते का 50 प्रतिशत 5 साल पूरे होने पर निकाला जा सकता है। वहीं पूरी रकम 15 साल की अवधि पूरी होने पर निकाली जा सकती है। यह सुविधा नाबालिगों के अकाउंट पर भी लागू होती है। इस स्कीम में निवेश के जरिए आप भविष्य के लिए पूंजी तो तैयार कर ही सकते हैं। इसके अलावा मौके पर टैक्स में भी बचत की जा सकती है। खास बात यह है कि अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीपीएफ खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इस काम को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर सेविंग अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
1. SBI अकाउंट में लॉग इन करें
2. ‘Request and enquiries’ टैब पर क्लिक करें
3. ‘New PPF Accounts’ क्लिक करें
4. ‘New PPF Account’ पेज ओपन होने पर PAN नंबर सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें
5. बैंक ब्रांच कोड भरें ( ब्रांच कोड वहीं डालें जिसमें आप खाता खुलवान चाहते हैं)
6. एड्रेस और नॉमिनेशन को ‘Verify’ करें
7.’Proceed’ पर क्लिक करें और सबमिट करें
आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। इसके साथ ही आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको ‘Print PPF Online Application’ टैब पर फॉर्म प्रिंट करना होगा। यह फॉर्म अकाउंट खोलने के लिए होता है। इस पूरे प्रॉसेस को पूरा करने के बाद अब आपको अगले 30 दिनों के भीतर केवाईसी डाक्यूमेंट्स और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उस ब्रांच में जाना होगा जिसका आपने कोड दर्ज किया था। दस्तावेजों और फॉर्म को जमा करना होगा और आपका पीपीएफ खाता खोल दिया जाएगा।