Public Provident Fund (PPF) Investment News and Full Details in Hindi: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) निवेश के लिहाज से बढ़िया और सुरक्षित विकल्प है। 25 साल की नौकरी में इससे एक करोड़ से अधिक रुपए इकट्ठा किए जा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है, जो मार्केट के उतार-चढ़ाव को लेकर घबराहट में रहते हैं और निवेश नहीं कर पाते हैं। ऊपर से इसमें ढेर सारे फायदे भी मिलते हैं। मसलन पीपीएफ में निवेश की गई रकम पर रिटर्न गारंटीड होता है, क्योंकि यह केंद्र सरकार समर्थित स्माल सेविंग्स स्कीम है।

पिछले पांच वित्त वर्षों में पीपीएफ पर ब्याज दर 7.5 से 9 फीसदी के बीच रही है। मौजूदा पीपीएफ ब्याज दर 7.9 प्रतिशत है और हर तिमाही पर केंद्र सरकार इसकी समीक्षा करती है। पीपीएफ इन्वेस्टमेंट ट्रिपल टैक्स बेनेफिट के साथ आता है, जिसके साथ प्रति साल निवेश करने की सीमा 1.5 लाख रुपए होती है। पीपीएफ में निवेश की जाने वाली रकम, हासिल किया गया ब्याज और इसकी मैच्योरिटी पर निकाली जाने वाली रकम पर इनकम टैक्स से छूट मिलती है।

पीपीएफ में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर कोई भी व्यक्ति अच्छी-खासी रकम खड़ी कर सकता है। वैसे, पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड फिलहाल 15 साल है। आप गुजारिश कर इसे आगे पांच साल के लिए बढ़वा भी सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। नीचे चार्ट में देखकर समझें कि कैसे 15 सालों में किए गए सालाना डेढ़ लाख रुपए के निवेश (7.9 ब्याज दर पर) से आप बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं:

15 साल में डेढ़ लाख रुपए के गणित के हिसाब से जब 43 लाख 50 हजार 547 रुपए तैयार किए जा सकते हैं, तब इसी ब्याज दर (7.9 फीसदी) के साथ 20 और 25 साल में क्रमशः कोई भी पीपीएफ धारक 70 लाख रुपए और 1.1 करोड़ रुपए पैदा कर सकता है।