सभी सरकारी सेवाओं में आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आधार कार्ड में दर्ज आपकी निजी जानकारी को एक्सेस कर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द हो जाती है। हालांकि आधार कार्ड के डेटा के गलत इस्तेमाल के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में आधार कार्ड के डेटा को सुरक्षित रखना बेहद अहम हो गया है। ऐसे में डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यूजर अपने आधार कार्ड के बायोमीट्रिक डेटा को लॉक कर सकता है, जिससे डेटा का गलत इस्तेमाल रोका जा सकता है।
कैसे करें आधार कार्ड का डेटा लॉकः आधार कार्ड का डेटा ब्लॉक करना बेहद आसान है और इसके लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है और सिर्फ घर बैठे ही तकनीक की मदद से कुछ ही देर में डेटा ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आधार सर्विस के ऑप्शन में लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक कर लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। दिए गए लिंक कर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलकर सामने आएगा, उसमें यूजर को अपने 12 डिजिट के आधार नंबर को भरना होगा और कैप्चा भरना होगा।
इसके बाद यूजर को मैसेज पर एक ओटीपी नंबर मिलेगा, जिसे दी गई जगह पर भरकर एंटर बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉकिंग फीचर इनेबल करने के साथ ही यूजर का आधार कार्ड का बायोमीट्रिक डेटा सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।
गौरतलब है कि यदि यूजर को अपना बायोमीट्रिक डेटा अनलॉक करने की जरुरत पड़ती है तो उक्त प्रक्रिया से ही बायोमीट्रिक डेटा अनलॉक किया जा सकेगा। इसके लिए उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते हुए ही लॉक को सिर्फ डिसेबल करना होगा।