सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की शुभारंभ किया है और इस योजना में केंद्र सरकार देश के सभी युवाओं को 4 हजार रुपये की मदद राशि दे रही है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन की बात कही जा रही है और इसके बाद ही लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है। अगर आपके पास भी बीते कुछ दिनों में इस तरह का कोई मैसेज आया है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए।
वायरल मैसेज में किया ये दावा – सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि, इस योजना में देशभर के युवा 4 हजार रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए युवाओं को वायरल मैसेज में दिए गए लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही युवाओं के अकाउंट में 4 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
वायरल मैसेज का सच – सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले प्रधानमंत्री रामबाण योजना के मौसेज की जब पीआईबी के द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि, सोशल मीडिया पर वायल होने वाला ये मैसेज फर्जी है।
पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री रामबाण योजना के बारे में किए जाने वाला ये दावा बिलकुल फर्जी है।
पीआईबी करता है ऐसे दावों की पड़ताल – आपको बता दें पीआईबी फैक्ट चेक अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले भ्रमक पोस्ट की पड़ताल करता है। जिसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक इसके बारे में अपने ट्विटर हैंडल सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ऐसे फर्जी मैसेज के बारे में सतर्क करता है।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: इन तरीकों से साइबर ठग डाल रहे बैंक खातों में डाका, जानिए कैसे रहें सतर्क
ऐसे विज्ञापन से होता है साइबर क्राइम – आपको बता दें ऐसे किसी भी भ्रमक विज्ञापन पर रजिस्ट्रेशन करने से आपकी निजी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती हैं और साइबर अपराधी इन्हीं निजी जानकारियों का फायदा उठा कर बैंकिंग फ्रॉड सहित दूसरे साइबर अपराध को अंजाम देते हैं।
