Maruti Suzuki Alto 800: भारतीय बाजार में छोटी और बेहतर माइलेज वाली कार की काफी डिमांड है। अगर आप भी ऐसी ही कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो 800 खरीद सकते हैं। एंट्री लेवल सेगमेंट की कई कारें भारतीय बाजार में कम रेट में उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी वेबसाइट के मुताबिक यह कार 22.05 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

इस कार की कीमत के बात करें तो शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है। हालांकि यह ऑन रोड पर 3,29,835 रुपये (नई दिल्ली) है। इस कीमत पर आप इस कार का बेस मॉडल खरीद सकते हैं।

अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 33 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसे घर ले जा सकते हैं। इस दौरान आपको पांच साल के लिए लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।

आपको कुल 2,96,835 रुपये का लोन लेना होगा जिसे पांच साल तक चुकाना होगा। इस दौरान आपको कुल 3,76,680 रुपये भरने होंगे जिसमें से 79,845 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको इस दौरान हर महीने 6,278 रूपये ईएमआई के तौर पर भरने होंगे।

बात करें कार की स्पेसिफिकेशन की तो इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। 35 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आने वाली यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में ही मारुति सुजुकी ने अल्टो की कीमतें 5000 रुपये से लनेकर 14000 रुपये तक बढ़ा दी हैं।