Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana’s Details: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) विभिन्न बीमा उत्पादों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई पेंशन प्लान ऑफर करता है। इन्हीं में से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएम वीवीवाय) भी शामिल है। यह योजना न्यूनतम लगभग 1,44,678 रुपए के भुगतान के साथ ली जा सकती है, जबकि इसके तहत अधिकतम पेमेंट 15 लाख रुपए तक का किया जा सकता है। खास बात है कि 10 साल की समयावधि वाली यह पॉलिसी 98 फीसदी पैसा वापस देती है। जानिए पीएम वीवीवाई से जुड़ी प्रमुख बातें:
– एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, पीएम वीवीवाई योजना के तहत 60 साल और उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल पेंशन दी जाती है। यह प्लान एकमुश्त रकम चुकाकर खरीदा जा सकता है।
– पेंशन का भुगतान यह प्लान खरीदने वाले व्यक्ति को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या फिर सालाना किया जा सकता है। पॉलिसीधारक के गुजर जाने की स्थिति में वह प्लान जिस रकम पर खरीदा गया होगा, वह राशि मृतक के कानूनी वारिस या परिजन को रिफंड के रूप में दी जाएगी।
– पीएम वीवीवाई लेने के लिए कोई मेडिकल जांच नहीं करानी पड़ती है। अच्छी बात है कि इस पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले ही इसे तोड़ा (प्रीमैच्योर एग्जिट मान्य है) जा सकता है। हालांकि, ऐसा अपवाद की स्थिति में ही होता है। जैसे खुद की या फिर पत्नी की गंभीर बीमारी होना।
– एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार, ऐसे मामलों में पॉलिसीधारक के परिजन को प्लान की रकम का 98 फीसदी पैसा (सरेंडर वैल्यू) लौटा दिया जाता है।
नीचे, टेबल में समझें कि आखिर किस मोड में पॉलिसीधारक को कितनी पेंशन मिलेगीः
– यह प्लान खरीदने वाले एलआईसी से लोन भी पा सकेंगे। हालांकि, ऐसा तब संभव होगा, जब वे पॉलिसी तीन साल तक चला लेंगे।
– एलआईसी की तरफ से पॉलिसीधारक को उसके द्वारा लिए गए प्लान का 75 फीसदी हिस्सा ही लोन के रूप में मिल पाएगा।