Pradhan Mantri Vay Vandana Scheme: प्रधानमंत्री वय वंदना स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई सामाजिक सुरक्षा योजना है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस स्कीम का संचालन किया जा रहा है। इस स्कीम में मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है। यह एलआईसी की गारंटीड मुनाफे वाली स्कीम में से एक है। यह सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है।

मंथली पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है। कम से कम 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले सीनियर सिटिजंस के लिए शुरू की गई इस स्कीम के तहत अधिकतम 15 लाख रुपये की रकम जमा की जा सकती है।

इस योजना के तहत एक बार एकमुश्त रकम जमा करवानी पड़ती है। स्कीम में कम से कम 1.50 लाख रुपए जमा करना जरूरी है। पेंशनर्स को यह अधिकार दिया जाता है कि वह ब्याज की रकम या तो पेंशन के रूप में या एकमुश्त ले। के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड  12,000 रुपये की वार्षिक पेंशन के लिए 1,56,658 रुपये है, जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड 9,250 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 15 लाख रुपये है।

योजना में न्‍यूनतम 60 साल के वरिष्‍ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है। इस स्कीम में प्रीमैच्योर विदड्रावल और लोन की सुविधा भी मिलती है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-सी के तहत इस योजना में जमा की गई राशि पूरी तरह करमुक्त है।