कोरोना संकट के बीच बीते चार महीनों के दौरान सरकार ने आम नागरिकों को आर्थिक राहत देते हुए कई एलान किए थे। सरकार ने कई स्कीमों की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया था। इसी कड़ी में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट को एक्सटेंड कराने की समयसीमा को भी बढ़ा दिया गया था।
इन दोनों अकाउंट की समयसीमा को बढ़ाते हुए सरकार ने इसकी एक्सटेंशन की डेडलाइन 31 जुलाई तय की थी। लॉकडाउन के चलते अकाउंट को एक्सटेंड न करा सके लोगों के लिए सरकार ने प्रावधानों में ढील दी थी। 31 जुलाई को ये राहत खत्म हो रही है।
ऐसे में उन लोगों के पास अभी भी समय है कि वे एक्सटेंशन का फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसका फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिनका कोरोना संकट के चलते अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद मिलने वाला एक साल का ग्रेस पीरियड खत्म हो गया है। एक्सटेंशन के लिए आपको बैंकों और पोस्ट ऑफिस में संबंधित फॉर्म की हॉर्ड कॉपी को जमा करना होगा।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम से जुड़े खाताधारकों को मार्च, अप्रैल, मई और जून 2020 की किस्त 31 जुलाई तक जमा करने की छूट भी खत्म होने जा रही है। अगर आप इस तारीख तक किस्त जमा करते हैं तो आपको कोई रिवाइवल फीस या डिफॉल्ट फीस नहीं देनी होगी। इसकी समयसीमा 31 जुलाई तक ही है ऐसे में आप इस काम को निपटा लें।
इनके अलावा टैक्स अदायगी को लेकर भी 31 जुलाई की डेडलाइन महत्वपूर्ण है। 2019-20 के लिए आपका सेल्फ असेसमेंट टैक्स 1 लाख रुपये से ज्यादा है तो फिर आपको 31 जुलाई, 2020 तक इसे अदा कर देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको इस पर फाइन देना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए किसानों के पास 31 जुलाई तक का समय है। सरकार ने इस योजना में शामिल होने के लिए 31 जुलाई 2020 की फाइनल डेट घोषित किया है।