Public Provident Fund: पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी निवेश के बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जाता है। पीपीएफ निवेश कर लोग अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न पाते हैं। आज की गई थोड़ी सी बचत हमें भविष्य में आर्थिक तौर पर मजबूत करती है। अगर आप भी बचत करते हैं और बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं तो पीपीएफ में निवेश आपको करोड़पति तक बना सकता है।
ऐसा आप 362 रुपये प्रतिदिन खर्च कर सकते हैं। अगर आप रोजाना 362 रुपये जमा करते हैं तो आपका रिटर्न अमाउमंट 1 करोड़ का हो सकता है। यानी की आपको आपको प्रति वर्ष 1,32,000 रुपये 25 साल के मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से जमा करने होंगे। पीपीएफ में अभी 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। हर किसी के लिए उपलब्ध इस स्कीम में आप सालाना 500 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी लिमिट 15 साल है और इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।
पीपीएफ पर अभी 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है जो कि पिछले पांच साल से 8 प्रतिशत के आस पास है। कैलकुलेशन के हिसाब से अगर कोई सालाना 1,32,000 रुपए 15 साल के लिए निवेश करता है तो मौजूदा 7.10 की ब्याज दर से उसे 38 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं अगर कोई मैच्योरिटी पीरियड को बढ़ाना चाहे तो वह एक करोड़ रुपये का रिटर्न हासिल कर सकता है।
यानी की अगर आप चाहते हैं कि 38 लाख रुपये की बजाय आप इस स्कीम में आगे भी निवेश करते रहें तो आप 5-5 साल के लिए इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप रोजाना 362 रुपये का निवेश 15 साल से बढ़ाकर 10 साल और बढ़ा देते हैं तो आपको कुल 25 साल में एक करोड़ रुपये की मोटी रकम हासिल होगी।
बता दें कि पीपीएफ अकाउंट, पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जहां पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा दी जाती है। अलग-अलग बैंक पीपीएफ खातों पर अलग शर्तें और नियम बनाते हैं। कई बैंक ग्राहकों को पीपीएफ खाता खुलवाने की सुविधा मिलती है। पीपीएफ कर मुक्त यानी टैक्स फ्री है, इसलिए यह आपकी टैक्स देनदारी नहीं बढ़ाता है।