Post Office ATM Card Rules: पूरे देश में 1.5 लाख से ज्यादा डाकघर का नेटवर्क संचालित कर रहे इंडिया पोस्ट बैंकिंग सेवाएं भी मुहैया करता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दरों के साथ कई बचत योजनाएं ऑफर की जाती हैं। ग्राहकों को बचत खातों के साथ निश्चित निकासी सीमा के साथ एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिलता है। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, न्यूनतम 20 रुपये का भुगतान करके बचत खाता खोला जा सकता है।

ऐसे में ग्राहकों इस बैंक के एटीएम से जुड़ी सेवाओं के बारे में भी जानना चाहिए। मसलन बैंक कितनी एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री देता है। ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद कितना ट्रांजेक्शन चार्ज वसूलता है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस बैंक के एटीएम कार्ड से जुड़ी फैसिलिटी के बारे में ये जरूरी बातें:-

1. ग्राहकों को फ्री टांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद अन्य बैंकों के एटीएम सेवाओं की तरह पोस्ट ऑफिस बैंक के एटीएम में लेनदेन के लिए शुल्क देना पड़ता है।

2. एटीएम कार्ड के जरिए रोजाना 25,000 रुपये निकासी की जा सकती है।

3. सिंगल ट्रांजैक्शन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की छूट।

4. मेट्रो शहरों के दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकासी पर कुल तीन फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है।

5. मेट्रो शहरों को छोड़कर अन्य किसी शहर में पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है।

6. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद फाइनैंशल और नॉन फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस के लिए ग्राहकों से पैसा वसूला जाता है।

7. अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपया प्लस जीएसटी चार्ज भरना पड़ता है।

8. पोस्ट ऑफिस सभी ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से भी फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है।