Post Office National Savings Monthly Income Account: पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना निवेशकर्ताओं के लिए बेहद सुरक्षित माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोस्ट ऑफिस सरकार द्वारा संचालित है। पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीम हैं जिनमें निवेश कर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद ग्राहकों को ब्याज के रूप में मोटी रकम हासिल होती है।
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक एसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आपको हर महीने 5100 रुपये की इनकम हासिल होगी। यह गारंटीड मुनाफा वाली स्कीम है। स्कीम का नाम नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (National Savings Monthly Income Account) है। अगर आप कम जोखिम के साथ निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए ये स्कीम एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
इसमें कम से कम 1500 रुपए की राशि जमा की जा सकती है। किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड पांच साल निर्धारित है। वहीं मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालना है तो आपको अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर इसकी भी सुविधा मिलती है।
इस स्कीम में मौजूदा समय में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट खुलवाकर निवेश किया जा सकता है। न्यूनत निवेश 1000 रुपये तो अधिकतम निवेश 4.5 लाख रुपये है। लेकिन अगर मान लीजिए पति पत्नी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट के तहत इसमें 9 लाख (4.5 और 4.5) का निवेश करते हैं तो उन्हें सालाना 6.6 फीसदी की दर से 61200 रुपये की कमाई होगी। यानि कि हर महीने आपको 5100 रुपये ब्याज मिलेगा।

