Post Office Kisan Vikas Patra Scheme: पोस्ट ऑफिस ग्राहकों की अलग-अलग स्कीम में निवेश के जरिए ग्राहक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम सरकार द्वारा संचालित होती हैं लिहाजा एक निवेशकर्ता का पैसा डूबने की चिंता भी नहीं रहती। अगर आप बचत के पैसों पर बिना जोखिम के बेहतर रिटर्न हासिल करने की इच्छा रखते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

इस स्कीम में निवेश कर आप गारंटीड डबल रिटर्न पा सकते हैं। यानी आप जितना पैसा जमा करेंगे आपको उसके बदले डबल अमाउंट रिटर्न में मिलेगा। दरअसल यह एक लॉन्ग टर्म निवेश प्लान है। ग्राहक जो भी पैसा जमा कराएगा उसपर ब्याज दिया जाता है।

डबल अमाउंट भी ब्याज का भुगतान करके ही किया जाता है। मौजूदा समय में इस पॉलिसी में 124 महीने में पैसा डबल करने की गारंटी दी जा रही है। अभी इस स्कीम के तहत 6.9 फीसदी की ब्याज दर लागू है।

ये हैं स्कीम में निवेश की शर्तें: ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल हो। बात करें इस स्कीम की शर्तों की तो कोई भी भारतीय नागरिक इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकता है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है।

अगर आप इस स्कीम में आज 2 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो आने वाले 124 महीने बाद आपको 4 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति इस स्की में आज 10 लाख रुपये एकमुश्त जमा करता है तो उसे 124 महीने के बाद 20 लाख रुपये गारंटीड मिलेंगे।