Post Office Kisan Vikas Patra: पैसों की बचत करना और उसे सही जगह पर निवेश करना बेहद जरूरी माना गया है। अक्सर लोग पैसा तो जमा कर लेते हैं लेकिन उसे सही जगह पर बेहतर रिटर्न के लिए निवेश नहीं करते। ऐसे में समय बीत जाने के बाद उन्हें पछतावा होता है।

बाजार में यूं तो निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। अगर आप बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश के बाद आपको डबल रिटर्न हासिल होता है। यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कीम में से एक है। दरअसल यह एक लॉन्ग टर्म निवेश वाली स्कीम है।

मौजूदा समय में इस स्कीम में 124 महीने के टाइम पीरियड के तहत पैसा डबल करने की गारंटी निवेशकर्ताओं को दी जा रही है। अभी 6.9 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। ब्याज के पैसों के जरिए निवेशकर्ता को बेहतर रिटर्न हासिल हो जाता है।

किसान विकास पत्र (सर्टिफिकेट) 1000, 5000, 10000 और 50000 रुपये के मूल्यवर्गों में ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं। इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र का होना अनिवार्य है। इसमें डिपॉजिट की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं।

नाबालिग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं लेकिन खाते का संचालन या देखरेख अभिभावकों की सौंपी जाती है। 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग भी इस सर्टिफिकेट को खरीद सकता है। इस स्कीम सिंगल अकाउंट तो खुलता ही है, आप चाहें तो ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।

अगर आप आज इस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आने वाले 124 महीने बाद आपको मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये मिलेंगे। यानी की आपको ब्याज के रूप में करीब 1 लाख रुपये मिलेंगे।