Post Office Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस में निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। यह सरकार द्वारा संचालित होते हैं लिहाजा पैसा डूबने की चिंता नहीं सताए रखती। पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को निवेश के कई प्लान ऑफर करती है इनमें से एक किसान विकास पत्र भी है। किसान विकास पत्र में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को पैसा डबल करने की गारंटी देती है।
अगर आप लांग टर्म इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो किसान विकास पत्र आपके लिए बेस्ट प्लान साबित हो सकता है। ऐसे निवेशक जो कि जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं और अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई का सुरक्षित निवेश चाहते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है और इसके बाद मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है। इसमें न्यूनत निवेश 1000 रुपये का होता है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसमें ग्राहकों को तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं जिनमें सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट, जॉइंट ए और जॉइंट बी सर्टिफिकेट शामिल है। किसान विकास पत्र एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भारत डाकघरों और साथ ही साथ कुछ चुनिंदा बैंकों में भी में उपलब्ध हैं। कोई भी व्यस्क, अधिकतम 3 व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट, खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग भी इस सर्टिफिकेट को खरीद सकता है।
किसान विकास पत्र पर अभी 6.9 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है। अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको डबल पैसा यानी 2 लाख रुपये मिलेंगे। यानी आपका पैसा 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाएगा। अगर आप बिना किसी जल्दबाजी के अपना पैसा डबल करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपको दोगुना मुनाफा देगी।