अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में आपका बचत खाता है और आप डोर स्टेप सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1 अगस्त से डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस चार्ज लेने का नियम लागू कर रहा है। अभी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश भर में अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं देता है। इसके तहत ग्राहक घर बैठे ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आईपीपीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि 1 अगस्त 2021 से ग्राहकों को डोरस्टेप सर्विस के हर आवेदन पर 20 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा। अब तक आईपीपीबी अपने खाताधारकों को घर-घर जाकर मुफ्त सेवा प्रदान करता था।

ICICI Bank के ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड ऐसे करें तैयार, जानें प्रोसेस

नकद जमा, नकद निकासी शुल्क, डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क, पीपीएफ, आरडी, सुकन्या समृद्धि, LARD- फंड ट्रांसफर शुल्क, दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए शुल्क, मोबाइल प्रीपेड, पोस्टपेड बिल भुगतान, क्यूआर कोड फिर से जारी करने के लिए भी ग्राहकों से शुल्क वसुला जाएगा।

हालांकि, पासबुक अपडेट, बैलेंस चेक और पिछले 10 ट्रांजैक्शन डिटेल्स, नॉमिनी अपडेट, पैन अपडेट, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अपडेट जैसी सर्विस के लिए आईपीपीबी अपने ग्राहकों से एक पैसा भी चार्ज नहीं करेगा।

आईसीआईसीआई बैंक बढ़ा रहा है ये चार्ज

आईसीआईसीआई चेक ट्रांजेक्शन, एटीएम ट्रांजेक्शन, एटीएम इंटरचेंज ट्रांजेक्शन में बदलाव करने जा रहा है। ये नियम सैलरी और सभी डोमेस्टिक बचत खातों पर लागू होने जा रहे हैं।

बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने और चेकबुक के शुल्क में बढ़ोतरी की है। नए नियमों के मुताबिक 1 अगस्त से ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रतिदिन निकाल सकेंगे। अगर इससे ज्यादा की निकासी की जाती है तो प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क कटेगा। यह शुल्क कम से कम 150 रुपए होगा।