Post Office Bank Recurring Deposit: पोस्ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) खाता निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको निश्चित रेट पर ब्याज मिलता है। आरडी को आप पोस्ट ऑफिस बैंक में खुलवा सकते हैं। डाक विभाग यानी इंडियन पोस्ट अलग-अलग योजनाओं पर अलग- अलग ब्याज दर का ऑफर देती है। रिकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाकर खाताधारक को मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि दे दी जाती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 5.8 फीसदी ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है लिहाजा हर तीन महीने में इसकी ब्याज दर बदलती है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने का फायदा यह है कि इसमें आपको बैंक के फिक्सड डिपॉजिट स्कीम से ज्यादा फायदा मिलता है। आरडी एकाउंट कैश और चेक दोनों के जरिए खोला जा सकता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है। वहीं जिन लोगों ने आरडी अकाउंट खुलावाया हुआ है वह आसानी से घर बैठे ऑनालाइन ही पैसा जमा कर सकते हैं।
आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के माध्यम से पोस्ट ऑफिस आरडी में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं। आरडी राशि की मासिक किस्त को इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपने आरडी खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसका मतलह आपको अपने आरडी खाते में पैसा जमा करने के लिए डाकघर में लंबी कतारों में खड़े होने की जरुरत ही नहीं। आइए जानते हैं कैसे आप बड़े ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं:-
1. अपने बैंक खाते से IPPB अकाइउंट में पैसे ट्रांसफर करें
2. DOP Products पर जाएं और यहां पर Recurring Deposit चुनें
3. RD account नंबर लिखें और फिर DOP कस्टमर आईडी
4. इंस्टालमेंट पीरियड और अमाउंट दर्ज करें
5. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तब आपको IPPB एप के जरिए किए गए पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा।