India Post Payment Bank National Saving Certificate: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के जरिए कमर्शियल बैंक की तुलना में लोगों को ज्यादा ब्याज मुहैया करवायाजा जाता है। पोस्ट ऑफिस के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निवेश करने वालों का पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है क्योंकि इसका संचालन सरकार करती है। आईपीपीबी के तहत ग्राहकों को अलग-अलग स्कीम मुहैया करवाई जाती है जिसके जरिए उन्हें कई फायदे दिए जाते हैं।
आज हम आपको आईपीपीबी के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर हर महीने ब्याज पा सकते हैं। इस योजना के तहत निवेशकर्ता को उसके द्वारा की गई रकम के निवेश का सर्टिफिकेट मिलता है। खास बात यह है कि इस स्कीम में पांच साल यानि की मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है। ब्याज हर साल जुड़ता है और कपांउड इंटरेटस्ट की ताकत से ये पैसा लगातार बढ़ता जाता है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करने की छूट है तो वहीं अधिकतम निवेश की कोई छूट नहीं।
इस स्कीम में मौजूदा समय में 7.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। यह अन्य बैंक की तुलना में ज्यादा है। अगर कोई शख्स इस स्कीम में 1000 रुपये का निवेश करता है तो उसे 7.9 फीसदी की ब्याज दर से पांच साल बाद (मैच्योरिटी) 1463 रुपये मिलेंगे। खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत ग्राहकों का 1.50 लाख के निवेश पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता।
इन स्कीम में से अधिकतर पर आयकर एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स से छूट मिलती है। इसके साथ ही पीपीएफ और एसएसए योजनाओं में तो ब्याज की रकम पर भी टैक्स से छूट मिलती है। इस स्कीम के लिए कोई भी एक सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट खरीद सकता है।