Post Office Bank Account Statement: पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना ग्राहकों को कई मायनों में बैंक से ज्यादा फायदा देता है। खाते का उपयोग पैसा सुरक्षित, नकदी निकालने, जमा करने के अलावा, अन्य लाभों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इस खाते में रखे गए धन पर ब्याज भी मिलता है और नकद निकासी की कोई लिमिट नहीं है। पोस्ट ऑफिस बैंक खाते में हमें अन्य कर्मशियल बैंकों की ही तरह कई सुविधाएं मिलती हैं। आज हम आपको इन सुविधाओं में से एक सुविधा के बारे में बता रहे हैं।

खाताधारकों को अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकलवाने की सहुलियत दी जाती है। इसके लिए ग्राहकों से 20 रुपये वसूले जाते हैं। ग्राहकों नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपनी खाते की स्टेटमेंट को निकलवा सकते हैं। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मोबाइल एप के जरिए भी ग्राहकों को बचत खातों पर मिनी स्टेटमेंट मुहैया करवाई जाती है। ऐसा मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 20 रुपये देकर बचत खाता खुलवाया जा सकता है। खास बात इन खातों में महज 50 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना होता है। इसके अलावा आप जीरो बैलेंस खाता भी खुलवा सकते हैं। एक सामान्य बचत खाते में आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है। जीरो बैलेंस सेविंग्स अकांउट में आपको इस अमाउंट को न रखने की छूट मिलती है।

बात करें बैंक की तरफ से अन्य सेवाओं  के लिए लिए जाने वाले चार्ज की तो बैंक डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए खाताधारकों से 50 रुपये लेता है। ग्राहकों को प्रति जमा रसीद के लिए  20 रुपये का भुगतान करना होता है। नॉमिनेशन रद्द करने या बदलने के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।