Post Office ATM Card Banking Transactions: देश में पोस्ट ऑफिस की पहुंच अन्य बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क इतना बड़ा है कि सरकार भी इसके जरिए बैंकिंग सुविधाओं को जमकर प्रमोट करती है। सरकार इसके जरिेए गांव देहात में रहने वाले लोगों को बचत के लिए प्रेरित करती है। क्या आपको पता है कि महज 20 रुपए देकर पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खुलवाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस बैंकिंग खाते की सबसे बड़ी खासितय इसमें रखे जाने वाला मिनिमम बैलेंस है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पोस्ट ऑफिस बैंक खातों में महज 50 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। वहीं चेक बुक सुविधा के साथ खाताधारकों को 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। इसके साथ ही आप अपने खाते को दूसरी शाखा में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक ग्राहकों को एटीएम कार्ड की भी सुविधा देता है।

पोस्ट ऑफिस बैंकिंग की एक और खासियत यह है कि इसमें नाबलिग जिसकी उम्र 10 साल है वह भी खाता खुलवा सकता है। इसमें हर दिन एटीएम से कैश निकालने की सीमा 25,000 रुपए है। ग्राहक मेट्रो सिटी प्रतिमाह तीन फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल) कर सकते हैं। इसके अलावा नॉन मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल) की सुविधा ग्राहकों को मिलती है।

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस बैंकिंग के जरिए ग्राहक टाइम डिपॉजिट (TD), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) आदि को भी खरीद सकते हैं। बता दें कि डाक विभाग यानी इंडियन पोस्ट अक्सर अलग-अलग योजनाओं पर अलग- अलग ब्याज दरों का ऑफर भी देती है।