कोरोना संकट के बीच सरकार रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को सस्ती दर पर लोन मुहैया करवा रही है। सरकार ने महामारी के इस दौर के बीच विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना ‘पीएम स्व-निधि’ (PMSVANidhi) शुरू की है। इसके तहत रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार 10 हजार रुपये तक का लोन मुहैया कर रही है।
खास बात यह है कि इसके लिए मोबाइल एप से भी आवेदन किया जा सकता है। सरकार ने लोगों तक आसानी तक इस योजना का फायदा पहुंचाने के लिए PM SVANidhi एप लॉन्च की है। सरकार के मुताबिक पीएम स्व-निधि योजना के वेब पोर्टल पर जो सारी सुविधाएं मौजूद हैं मोबाइल एप में भी वैसी ही सुविधाएं मौजूद हैं।
आवेदकों का रियल टाइम मोनेटरिंग, ई-केवाईसी और ऐप्लीकेशंस की प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। एप की मदद से रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा माइक्रो क्रेडिट की सुविधा के पेपरलैस डिजिटल एक्सेस का भी प्रचार होगा।
इस योजना की शुरुआत इसी साल 1 जून से की गई थी। रेहड़ी पटरी के जरिए अपना खुद का काम करने वाले लोगों के लिए यह योजना शुरू की गई है जिनमें फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकान चलाने वालों के लिए यह योजना शुरू की गई है।
खाताधारक को निकासी के लिए आवेदन करते हुए क्लेम फॉर्म, दो राजस्व स्टाम्प, एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और पिता का नाम, जन्मतिथि की जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही एक कैंसल ब्लैंक चेक भी अटैच करना होता है।
ऐसे करें आवेदन:
– सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
– ओटीपी दर्ज करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर एलिजिबिलिटी के 4 आधार पूछे गए हैं, इनमें से किसी एक पर क्लिक करना होगा। फिर उसके बारे में नीचे जानकारी देनी होगी। इसके बाद Next पर क्लिक करना होगा।
– अब जो पेज खुलेगा, उसमें ऐप्लिकेशन फॉर्म होगा, जिसे भरने के बाद आपको फिर से Next पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ऐप्लिकेशन सबमिट करना होगा। इसके साथ ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आगे का स्टेटस मोबाइल पर मेसेज के जरिए आप जान सकेंगे।