PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई योजना है। केंद्र सरकार ने इस बीते साल शुरू किया है। इसके तहत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है। यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त में ट्रांसफर की जाती है। अबतक इस योजना के तहत 5 किस्त भेजी जा चुकी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने में यूपी के किसान अव्वल हैं।

अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि वह अपने पीएम किसान खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं और इसके क्या क्या तरीके हैं। पीएम किसान खाते का बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका है एसएमस। पैसे ट्रांसफर हुआ या नहीं इसका जानकारी आपको एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। ये एसएमएस किसान के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

एसएमएस जानकारी दी जाती है कि कितनी राशि लाभार्थी को भेजी गई है। ध्यान रहे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके खाते से ऐसे मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हों। वहीं अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपनी पासबुक अपडेट या एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाल कर खाते की डिटेल ले सकते हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत अब तक 5 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जबकि अगस्त में छठी किस्त ट्रांसफर की जा सकती है। यही नहीं इस स्कीम से जुड़े सभी लाभार्थी किसानों को मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराने की बात कही है। ऐसे में जल्द ही लाभार्थियों को अगली किस्त भी मिलने जा रही है। ऐसे में आप इन तरीकों दो तरीकों से अपने खाते का बैंलेंस आसानी से चेक सकते हैं।