PM Kisan Yojana, Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2020: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार किसानों के खाते में सालाना 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद जारी करेगी। पीएम किसान सम्मान निधि के तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग कार्यक्रमों में किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर रहे हैं। शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के 1.75 लाख कृषकों के बैंक खातों में योजना की राशि को ट्रांसफर किया गया।

इससे पहले शुक्रवार (25 सितंबर) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 5.70 लाख किसान परिवारों के खाते में सिंगल क्लिक से पहली किश्त ट्रांसफर कर ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया गया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की दो किस्त पीएम सम्मान निधि में जोड़कर दी जा रही हैं। इस तरह प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रति वर्ष 10-10 हजार रुपये प्राप्त होंगे।

जिन किसानों को 2 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है उन्हें पीएम किसान के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा। राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।

ऐसे में इतने ही किसानों को राज्य की योजना का भी लाभ मिलेगा। बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत जिन किसानों को फायदा मिलेगा, उनके बारे में जानकारी किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज होगी।