PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा सीधे बैंक खाते में मिलता है। योजना के तहत अगली किस्त अगस्त में खाते में आ सकती है। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जिनका नाम का रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन बावजूद इसके किस्त नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें अगली किस्त मिलेगी या नहीं इसपर वह असमंजस की स्थिति में हैं।
हालांकि ऐसे किसानों को अगली किस्त में पिछली किस्त के पैसे जुड़कर मिलेंगे। यानी की ऐसे किसानों के खाते में चार हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं अगर इन किसानों के खाते में अगली किस्त (2 हजार रुपये) ही नहीं आए तो इसका मतलब उन्होंने रजिस्ट्रेशन के वक्त जो जानकारी दी थी वह गलत थी। किसानों की लापरवाही के चलते ही उनके खातों में लगातार 2 किस्ते नहीं आएगी।
नियमों के मुताबिक अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट या केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो वह किस्त के लिए पात्र है। मगर किसान ने आधार नंबर या फिर अन्य जानकारियां गलत दर्ज की हो तो उनकी किस्त रोक ली जाती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर सरकार को अगर थोड़ी सी गड़बड़ी नजर आती है तो किस्त ट्रांसफर नहीं की जाती और उसमें सुधार के बाद ही अगली किस्त में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। यानी की अगर वे किसान जिनको लगातार दो किस्त नहीं मिली है उन्हें पैसा ट्रांसफर किया जाएगा अगर वह गलत जानकारी को हटवाकर सही जानकारी दर्ज करवाएं।