PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार ये मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए जारी करती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए किसानों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर की जाती है।
इस स्कीम के लिए नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़े जा रहे हैं। अबतक करोड़ों किसानों को इस स्कीम का फायदा पहुंच चुका है। अक्सर लोगों के मन में इस स्कीम में मिलने वाली किस्तों को लेकर कई तरफ के कन्फ्यूजन होते हैं। लोग अक्सर इस बात को लेकर अमंजस की स्थिति में होते हैं कि अबतक योजना के तहत कितनी किस्त जारी की जा चुकी हैं। उन्हें अबतक इस योजना से कितना फायदा पहुंचा है।
तो हम आपको बता दें कि मोदी सरकार ने फरवरी 2019 से 2 हजार रु की किस्त भेजना शुरू किया था। तब से अबतक लाभार्थियों को 6 किस्त जारी की जा चुकी है। सरकार के मुताबिक अबतक पहली किस्त फरवरी 2019, दूसरी किस्त 2 अप्रैल, तीसरी किस्त अगस्त चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी की गई थी। इसके बाद पांचवीं किस्त 1 अप्रैल को तो वहीं छठी किस्त 1 अगस्त को जारी कर दी गई थी जिसका पैसा आना शुरू हो चुका है। अब अगली यानी सातवीं किस्त नवंबर तक जारी की जा सकती है।
किस्त जारी करने से पहले किसानों को कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। अगर वे इन बातों को नजरअंदाज करते हैं तो हो सकता है उनकी किस्त अटक जाए। दरअसल कई किसान ऐसे हैं जिनका लाभार्थी सूची में नाम तो है लेकिन उन्हें छठी किस्त जारी नहीं की गई।ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आवेदन में कुछ गलतियां थी, ऐसे में सरकार किस्त रोक लेती है।