Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। केंद्र सरकार साल तीन किस्त के जरिए किसानों को 2-2 हजार रुपये देती है। यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों के खाते में पहुंचाया जाता है। इस योजना के तहत अबतक पांच किस्त जारी हो चुकी हैं और छठी किस्त भेजी जा रही है।
इस योजना को लेकर किसानों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं और उन तक सही जानकारी नहीं पहुंच पाती। एक ऐसा ही सवाल अक्सर किसानों के मन में होता है कि क्या इस योजना की लाभार्थी सूची में नाम देखने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर या खाता नंबर अनिवार्य है या नहीं? इसका जवाब है नहीं।
अगर कोई अपना नाम इस लिस्ट में देखना चाहता है तो उसे इन सब जानकारियों को दर्ज करने की जरूरत नहीं होती। वह पीएम किसान योजना के पोर्टल पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है।
अपना नाम देखने के लिए वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन कर मेन्यू पर ‘Farmer Corner’ पर जाना होता है। ‘Beneficiary list’ चेक करने के लिए अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक आदि मांगी गई जानकारी भरकर ‘Get Report’ पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।