PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को साल भर में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा दिया जाता है। इस योजना में कई नए-नए आवेदन आते रहते हैं क्योंकि इस योजना को 2019 में ही शुरू किया गया है और सरकार का लक्ष्य भी इससे ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को जोड़ने का है।

अबतक आठ किस्त सरकार द्वारा जारी कर दी गई है और 9वीं किस्त से पहले सैकड़ों किसानों ने इस योजना के तहत फायदा पाने के लिए आवेदन किया है। अगर आवेदन में एक चूक भी पाई जाती है तो किस्त रोक ली जाती है। दरअसल कई ऐसे आवेदन सामने आते रहते हैं जिनमें किसानों द्वारा गलत जानकारियां दर्ज कर दी जाती हैं।

PM Kisan Yojana के लाभार्थी केंद्र से ऐसे ले सकते हैं 3,000 रु महीना, जानें कैसे

कई किसान आधार नंबर गलत दर्ज कर देते हैं तो कई किसान बैंक अकाउंट नंबर। ऐसे में किस्त आने से पहले ऐसी ही अलग-अलग जानकारियों को दुरस्त कर लेना चाहिए। सबसे पहले बात करें आधार नंबर की तो आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in के जरिए इसे सही कर सकते हैं।

इसके होम पेज पर आपको ‘फॉर्मर्स कॉर्नर’ लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आधार की जानकारियों को संशोधित किया जा सकता है। वहीं आप अपने बैंक खाते के नंबर में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा।