PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हाल में 2 हजार रुपये की आठवीं किस्त जारी की गई है। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें किस्त नहीं मिली है। किसानों को वजह का पता नहीं लग पा रहा है कि आखिरकार सरकार ने उन्हें किस्त क्यों नहीं जारी की जबकि उन्होंने आवेदन किया था।
किस्त न आने की कई वजहें हो सकती हैं लेकिन हम आपको ऐसी पांच मुख्य वजह बता रहे हैं जिनकी वजह से ज्यादात्तर किसानों की किस्त को रोक लिया जाता है। कई किसानों का आवेदन फॉर्म में नाम और बैंक अकाउंट में नाम अलग-अलग होता है। ऐसे में लाभार्थी सूची में नाम डालने से पहले ही आवेदन रोक लिया जाता है।
ऐसे में आवेदनकर्ता को बैंक ब्रांच में जाकर आधार और आवेदन में दिए गए नाम के अनुरूप कर गलती में सुधार करना होता है। इसके अलावा किसान बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड लिखने में गलती कर बैठते हैं। इसके अलावा देखा गया है कि किसान गांव के नाम की स्पेलिंग में गलती कर देते हैं।
पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल के इस लिंक https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx पर जाकर आसानी से आवेदन में कई जरूरी सुधार किए जा सकते हैं। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले हेल्पडेस्क (Helpdesk) ऑप्शन खोलना होता है।
इसके अलावा आप कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संपर्क साध सकते हैं। संपर्क साधने के लिए आप फोन कॉल कर सकते हैं या फिर ई-मेल लिखकर जवाब मांग सकते हैं। आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।