PM Kisan Yojana, Mukhyamantri Kisan Kalyan Nodhi: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। इसी योजना की तर्ज पर हाल में मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। सम्मान निधि योजना की तर्ज पर ही किसानों को सालाना 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जा रही है।
राज्य सरकार के मुताबिक यह दो किस्त एक वित्त वर्ष के दौरान किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत ट्रांसफर की जाएगी। बीते महीने ही पहली किस्त जारी की गई है और अगली किस्त देने के लिए तैयारी चल रही है। यह किस्त राज्य के उन किसानों को मिलेगी जो कि पहले से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं।
वहीं बात करें केंद्र की योजना की अगली किस्त के स्टेट्स की तो अबतक किसानों को इसके जरिए छह किस्त जारी की जा चुकी है और अगली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जा सकती है। योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक जारी की जाती है।
रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस: लाभार्थी किसानों के बारे में जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज रहेगी। इसके बाद क्षेत्र के पटवारी की भूमिका अहम होगी। पटवारी ही किसानों के बारे में पूरी डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। इसके लिए किसानों को अपने-अपने एरिया के पटवारी के पास फिजिकल तौर पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर किस्त की सूचना और नाम जुड़ने की सूचना दी जाएगी।